Visitors have accessed this post 490 times.
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन संविलियन विद्यालय इटर्नी, हसायन में 15/09/22 को अपराह्न 1:30 बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत जायसवाल जी ने की एवं संचालन श्री चंद्र मोहन राना एआरपी द्वारा किया गया। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें 2024-25 तक सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना है जिसके लिए सभी विद्यालयों की कार्य योजना बनाकर कार्य कराना है, पुस्तकालय एवं खेलकूद किट को क्रियाशील रखा जाना है तथा नियमित रूप से पुस्तकें और खेल सामग्री छात्र छात्राओं को दी जानी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय में समस्त स्टाफ का फोटो लगाकर चस्पा किया जाना है और उस पर विभाग का टोल फ्री नंबर भी लिखवाना है जिससे कोई भी अभिभावक इन टोल फ्री नंबरों का उपयोग करके शिकायत दर्ज करा सके। सभी कक्षाओं के लिए निपुण लक्ष्य दिए गए हैं इनके आकलन करें और उसे अपने कक्षा कक्ष में चस्पा करें। सभी शिक्षक रीड अलॉन्ग एवं दीक्षा एप का प्रयोग करना सभी छात्र छात्राओं को सिखाएं। सभी छात्र छात्राओं की डीवीटी प्रक्रिया व आधार प्रमाणी करण पूर्ण कराएं । इस बैठक में एआरपी श्री चंद्र मोहन राना एवं योगेंद्र सिंह द्वारा निपुण लक्ष्य हासिल कराने हेतु कक्षा शिक्षण में उपयोगी बातें बताई गई। इस बैठक में मनोज यादव नोडल संकुल, चंद्र मोहन राना ए आर पी, योगेंद्र सिंह ए आर पी, शीलेद्र शर्मा इंचार्ज यूपीएस मैदामई, प्रेमपाल सिंह , शैलेंद्र यादव, दुष्यंत राजपूत , विजय प्रताप सिंह, मधुबाला शर्मा, धर्मपाल सिंह, सरिता देवी एवं समस्त संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-