Visitors have accessed this post 302 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के प्रांगण में बुधवार को हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ । छात्रा मोहिनी का जन्मदिन था । जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने एक पौधा भेंट किया तथा इसके संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया के आगामी 3 वर्षों तक इस पौधे के साथ अपना जन्मदिन मनाएं तथा इसका संरक्षण करें विद्यालय में भैया बहनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें एक पौधा भेंट किया जाता है ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजब सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने की । कार्यक्रम का संचालन महीपालसिह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजब सिंह ने हिंदी पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया ।14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान के द्वारा हिन्दी राजभाषा घोषित की गई । जिस के विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। हमें हिंदी में ही संवाद करना चाहिए तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान सुभाष कुमार ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों को दोहराते हुए निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल अर्थात अपनी उन्नति का आधार मातृभाषा होती है। मातृभाषा माता के समान होती है । हमें हिंदी भाषा का सम्मान माता के समान ही करना चाहिए हिंदी पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाते हुए कहा कि 15 सितंबर 2022 को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं नए कवियों को नवोदित करने के लिए विद्यालय में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार प्रभाकर ,श्री कृष्ण चंद्र शर्मा ,श्री रक्षपाल सिंह ,श्री शैलेंद्र सिंह , श्री सतीश चंद्र ,श्री विजेंद्र कुमार शर्मा ,श्री सुनील कुमार शर्मा ,श्री ललित कुमार ,श्री मुकेश कुमार यादव ,श्री मुकेश कुमार राजपूत ,श्री राजीव कुमार राजपूत, श्रीमती सुमन मल्होत्रा, श्रीमती सुधा सिंह चौहान, श्रीमती नेहा चौहान ,श्रीमती ममता ,श्री भानु प्रकाश शर्मा आदि आचार्य बंधु एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे ।

vinay

यह भी देखें :-