Visitors have accessed this post 984 times.
हाथरस : ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में महिला कुश्तियों का भी बोलबाला रहा। प्रतिदिन एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कांटा कुश्तीयां आयोजित हो रही हैं और बीती रात्रि दिनांक 5-9-2022 को विभिन्न नामी हिंद केसरियों एवं भारत केसरियो पहलवानों के मध्य कुश्तियां कराई गई। जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटी तथा पहलवानों को दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि बुर्ज अंग वस्त्र मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हाथरस सांसद एवं दंगल के मुख्य संरक्षक राजवीर दिलेर तथा दंगल संयोजक सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू व दंगल सह संयोजक देव चौधरी उर्फ देवा पहलवान के संयोजन में आयोजित हो रहा है और दंगल में तीसरे दिन बीती रात्रि को दर्जनों बड़ी कुश्तियां क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों के मध्य कराई गई । जिसमे अयोध्या (उत्तरप्रदेश) के नामी व सोशल मीडिया पर छाए हुए नामचीन पहलवान लाड़ी बाबा उर्फ बलराम के अखाड़े में आते ही दंगल में भीड़ उमड़ पड़ी, जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार उत्साहवर्धन किया। पहलवान लाड़ी बाबा की हुईं दोनों रोमांचित कुश्तियों ने दंगल में समां बांध दिया। कुश्तियों के क्रम में पहलवान लाड़ी बाबा ने पहली कुश्ती संदीप पहलवान हरियाणा को चारों खाने चित कर विजय प्राप्त की और इस कुश्ती का ईनाम 1,00,000 रखा गया। दूसरी कुश्ती में शेर ए पंजाब सरदार दिलावर सिंह पहलवान पंजाब को अखाड़ा छोड़ने पर मजबूर कर दिया और अंत में शेर ए पंजाब को धूल चटा परास्त कर जीत हासिल की। इस कुश्ती का आर-पार होने पर ईनाम 1,00,000 और एक मैडल, प्रशस्ति पत्र,एक बुर्ज, अंग वस्त्र व छवि चित्र भेंट कर पहलवान लाड़ी बाबा का जोरदार स्वागत किया गया।इस कुश्ती का हाथ दंगल मुख्य संरक्षक सांसद राजवीर दिलेर, ऋषिपाल सिंह सदस्य विधान परिषद, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, दंगल संयोजक/सांसद प्रतिनिधि ठा० राजेश सिंह गुड्डू, और दंगल सह संयोजक देव चौधरी (देवा पहलवान)आदि ने मिलवाया। जहां पुरुष पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या के जौहर दिखाए वहीं महिला पहलवानों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पहली महिला कुश्ती अंजू पहलवान साक्षी अखाड़ा रोहतक व पूनम पहलवान अखाड़ा साईं सेंटर हिसार के मध्य हुई, जिसमे पूनम पहलवान ने विजयी प्राप्त की।इस कुश्ती के आर-पार होने का ईनाम 51000 से बढ़कर 52500 तक पहुंच गया क्योंकि कुश्ती बहुत ही रोमांचित थी और इस कुश्ती का हाथ ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय ने मिलवाया। वहीं दूसरी कुश्ती महिला पहलवान रजनी दादरी व पुरुष पहलवान सुमित हरियाणा के मध्य हुई। और इस कुश्ती के आरपार होने पर 11000 पुरुष्कार राशि का इनाम रखा गया जिसे महिला पहलवान रजनी ने पुरुष पहलवान को पटखनी देकर पुरुषकार राशि प्राप्त की। और इसी क्रम में अंतिम महिला बुर्ज कुश्ती राधिका पहलवान करनाल और पूनम पहलवान हरियाणा के मध्य 51000 पुरुष्कार राशि की हुई,जिसमे पूनम पहलवान ने विजय प्राप्त की। कुश्तियों के क्रम में पहली बड़ी कुश्ती उत्तरप्रदेश केसरी अभिनायक ठाकुर व सोहिल पहलवान हरियाणा के मध्य 251000 पुरुष्कार की हुई,जोकि अन्त में बराबरी पर छूटी। और अंतिम बड़ी बुर्ज कुश्ती भारत केसरी भोला पहलवान अखाड़ा गुरु कैप्टन पट्ठा चांदगुरु एवं भारत केसरी पहलवान सुखचैन के मध्य 20 मिनट की 400000 पुरुष्कार राशि की हुई।जोकि अन्त में बराबरी पर छूटी। इस कुश्ती का हाथ दंगल संयोजक राजेश सिंह गुड्डू, दंगल सह संयोजक देवा पहलवान, कुंजबिहारी शर्मा ने मिलवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दंगल मुख्य संरक्षक सांसद राजवीर दिलेर, ऋषिपाल सिंह सदस्य विधान परिषद, छर्रा विधायक श्री रवेंद्र पाल सिंह, महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज,सांसद पत्नी रजनी दिलेर,ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय का दंगल संयोजक ठा० राजेश सिंह गुड्डू व दंगल सह संयोजक देव चौधरी देवा पहलवान, नीरेश सिंह, सौरभ शर्मा अर्जुन वाल्मिकी आदि ने बुर्ज,पटका,माला व छवि चित्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मुनेन्द्र जी भाईसाहब एवं नगर प्रचारक अनमोल जी भाईसाहब का पटका व छविचित्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।
दंगल का संचालन कुंज बिहारी शर्मा, पूरन पहलवान, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,विजय कुमार पुरोहित,भोंदी पहलवान,सोनू पहलवान आदि ने किया। इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष नागेंद्र पाठक गारमेंट्स वाले, गारमेंट्स एसो० अध्यक्ष अजीत शर्मा ,दंगल मीडिया प्रभारी गुलशन सैनी,भूपेंद्र कौशिक,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, पूर्व विस्तारक अंकित गौड़, एवं सौरभ शर्मा,नीरेश प्रताप सिंह, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले, नगर मंत्री अर्जुन वाल्मीकी, जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा जोगेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह गहलोत,लक्ष्मीराज सिंह के. एस. इण्टर कॉलेज वाले,गौरव प्रताप सिंह प्रधान ,रजत चौधरी, विपुल गौड़, नितिन गौतम,नवीन शर्मा,प्रदीप सिंह,अरविंद दिवाकर,संजीव पंडित जी,अमित ठाकुर,रजत अग्रवाल,श्याम अग्निहोत्री, अनिल सिसोदिया, अंकुर सिसोदिया, मुकेश ठाकुर,ऋषभ शर्मा,अंशुल वाल्मीकि, करन चौधरी,
आदि उपस्थित रहे।