Visitors have accessed this post 318 times.

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है । शिक्षक ही शिक्षा की सही मायने में रीढ़ है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। साथ ही देश के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।
समारोह में बोलते हुए नरेश चतुर्वेदी प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक अपने तप और त्याग से भावी पीढ़ी की नींव मजबूत कर सशक्त भविष्य का आधार तैयार करते हैं।
समिति ने शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक डॉ.अकरम खान प्रवक्ता एम. आई. इण्टर कालेज व डॉ अरविन्द कुमार भारद्वाज प्राचार्य पूरन सिंह महाविद्यालय का फूलमाला, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया ।
समारोह में आनंद वर्मा, देवा बघेल, किशन उपाध्याय, उत्कर्ष पाठक, विशाल पचौरी, अनुपम तौमर, वन्दना वार्ष्णेय, वन्दना यादव, निशा नाज, खुशबू गुप्ता, निशा खान, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

vinay