Visitors have accessed this post 317 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा 3 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाईकिल व स्कूटी, 3 अवैध तमंचा व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद बरामद हुए हैं।
रविवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 3 अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों पंकज पुत्र पप्पू शर्मा निवासी वपण्डई थाना हसायन जनपद हाथरस , रोहित पुत्र सरनाम बघेल निवासी बपण्डई थाना हसायन जनपद हाथरस , सलीम उर्फ मलुआ पुत्र अली शेर निवासी कोसमा थाना जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनकी निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाईकिल व स्कूटी, 3 अवैध तमंचा 315 बोर व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा हम लोग संयुक्त रुप से व अकेले अकेले भी विभिन्न जनपदों व राज्यो के अस्पताल, बैंक व भीड भाड वाले स्थान व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से मोटरसाईकिलें , स्कूटी चोरी कर लेते हैं । इसके बाद मोटरसाईकिलों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं । प्राप्त पैसे आपस में बांट कर अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च करते हैं । बरामद वाहनों के संबंध में पूछताछ में बताया कि हम तीनों लोगों ने मिलकर 4 मोटरसाइकिल जनपद अलीगढ से, 1 स्कूटी दिल्ली से, 1 मोटरसाइकिल थाना सादाबाद जनपद हाथरस से चोरी की थी । विस्तृत पूछताछ कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1. एक मो0सा0 हीरो स्पलैंडर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर HA11EVMHJ36818, चेसिस नम्बर MBLHAW117MHJ51676 ।
2. एक मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रंग काला सं0 UP 81 BV 4267 (फर्जी नम्बर प्लेट) इंजन नम्बर HA10AGKHA98798 चेसिस नम्बर MBLHAW080KHA49831 ।
3. एक मो0सा0 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग काला सं0 UP 86 C 1517 (फर्जी नम्बर प्लेट) इंजन नम्बर HA10AGJHJB5287 चेसिस नम्बर MBLHAR081JHJ14182 ।
4. एक मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चेसिस नम्बर MBLJAR031H9F43948 इंजन नम्बर JA05EGH9F47872 ।
5. एक मो0सा0 बजाज प्लेटिना रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 11 G 5709 इंजन नम्बर PFXPMM05126 चेसिस नम्बर MD2A76AX6MPM04104 ।
6. एक स्कूटी एक्टिवा 3 जी रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 11 SP 6838 व इंजन नम्बर JF50E73367918 चेसिस नम्बर ME4JF505KG7367373 ।
7. 03 तमंचा 315 बोर ।
8. 06 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पंकज उपरोक्त–
1. मु0अ0सं0 043/20 धारा 279/337/338/427 IPC थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0 039/20 धारा 60/72 Ex. Act थाना हसायन जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 454/22 धारा 473/411/413 भादवि. थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 455/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रोहित उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 072/17 धारा 392/411 IPC थाना निधौली कलां जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 026/20 धारा 13 जी अधिनियम थाना हसायन जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 046/19 धारा 3/55 आयुध अधिनियम थाना हसायन जनपद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 454/22 धारा 473/411/413 भादवि. थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 456/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलीम उर्फ मलुआ उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 396/21 धारा 41 सीआरपीसी थाना जलेसर जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 454/22 धारा 473/411/413 भादवि. थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 457/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , सोनू कुमार , पुलिसकर्मी रामबरन सिंह, रितेश पवांर, अरविन्द कुमार, अंकित शर्मा शामिल थे।