Visitors have accessed this post 456 times.

सिकंदराराऊ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगसौली चौराहे से बाजीदपुर तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा अगसौली मंदिर से होते हुए पंचों, भटीकरा, डंडेसरी, फतेलीपुर, सुजाबलपुर, होते हुए बाजीदपुर में जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता के भट्टे पर समापन हुआ। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह, सुरेंद्र पुंढीर, मुकेश चौहान, मानवीर सिंह, विपिन वार्ष्णेय, ब्रजेश चौहान, गुँजन जादौन, धर्मेंद्र पीलू, अजय जादौन, नरेंद्र सिंह जादौन, अशोक जादोन, नीरज वैश्य, उमाशंकर गुप्ता, शुभम पुंढीर, जीतू जादौन, विजय राणा, जॉनी राघव, अभयराज सिंह , अमित डब्बू, सोनू चौहान, रामप्रताप, अंकुश पुंढीर, भोला ठाकुर, धर्मेंद्र टाइगर, दिलीप ठाकुर, अनिल सिंह, सचिन जादौन, लोकेश जादौन, राजीव पुंढीर आदि मौजूद रहे।

vinay