Visitors have accessed this post 370 times.
सिकंदराराऊ : रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है । रक्षा सूत्र में आजीवन रक्षा का वचन छिपा है। इसकी सार्थकता को सिद्ध किया टैगोर इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं ने विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद अपने सहपाठी छात्रों को राखियां बांधकर उनसे उपहार प्राप्त किए। छात्राओं ने प्रधानाचार्य रंजना कुमार एवं प्रबंधक किशनवीर सिंह को भी राखी बांधी । उन्होंने छात्राओं को उपहार भेंट किए।
प्रधानाचार्या रंजना कुमार ने छात्र छात्राओं को रक्षा सूत्र बंधन का महत्व समझाया।
इस अवसर पर संध्या जादौं, ममता सिंह , ब्रजेश शर्मा , सुमन प्रकाश यादव, कुमारी श्वेता सोनी आदि मौजूद रहे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी