Visitors have accessed this post 497 times.
सिकंदराराऊ : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन हाथरस की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें डॉ विनय दीक्षित को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं डॉ मोहम्मद जाहिद हुसैन को महासचिव चुना गया।
चुनाव संपन्न होने के बाद नीमा द्वारा नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी सौरव उपाध्याय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ धर्मेंद्र कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष, डॉ सौरव उपाध्याय, डॉ नसीम अहमद, डॉ लोकेंद्र चौधरी, डॉ बीएस कौशिक को उपाध्यक्ष, डॉ अतीक सलमानी, डॉ सीपी वर्मा, डॉ विवेक सिसोदिया को सहसचिव, डॉ शकील खान को मीडिया प्रभारी, डॉ नूर मोहम्मद, डॉ पुनीत अग्निहोत्री को एकेडमिक काउंसिल, डॉ विनय उपाध्याय, डॉ अरविंद सारस्वत, डॉ सुनील दीक्षित, डॉ स्वदेश अग्रवाल को वरिष्ठ संरक्षक बनाया गया है। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का चिकित्सकों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
नीमा हाथरस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ विनय दीक्षित एवं महासचिव डॉ मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कहा कि संगठन बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों की आवाज को शासन तक पहुंचाने का काम करेगा और आयुष चिकित्सकों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष डॉ नसीम अहमद एवं वरिष्ठ संरक्षक डॉ अरविंद सारस्वत ने कहा की आयुष चिकित्सक अपनी पैथी एवं शासनादेश उ प्र इंडियन मेडिसिन विधेयक 2015 के अनुसार चिकित्सकीय कार्य करें। यदि इसके बाद भी किसी भी आयुष चिकित्सक के अधिकारों का हनन होता है तो संगठन चिकित्सकों के हक की लड़ाई लड़ेगा।
इस अवसर पर डॉ सौरभ उपाध्याय, डॉ विनय दीक्षित, डॉ मौ जाहिद हुसैन, डॉ धर्मेंद्र कुमार पाठक, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ लोकेश शर्मा, डॉ सौरभ उपाध्याय, डॉ नसीम अहमद, डॉ लोकेंद्र चौधरी, डॉ बीएस कौशिक, डॉ विनय उपाध्याय, डॉ अरविंद सारस्वत, डॉ सुनील दीक्षित, डॉ स्वदेश अग्रवाल, डॉ अतीक सलमानी, डॉ सीपी वर्मा, डॉ विवेक सिसोदिया, डॉ शकील खान, डॉ नूर मोहम्मद, डॉ पुनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।
यह भी देखें :-