Visitors have accessed this post 394 times.

सिकंदराराऊ : शनिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम त्यौहार व आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना सिकन्द्राराऊ पर ताजियादारों, धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (जे) मोहम्मद मुईनुर इस्लाम, उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ अशोक कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक थाना हसायन , नगर पालिका परिषद व विद्युत विभाग के अधिकारी आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं ताजियादार, गणमान्य व सभ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, पूर्व चेयरमैन सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर आदि मौजूद रहे ।
इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी ताजियादारों, सम्भ्रान्त व गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से उनका फीडबैक लिया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान कोई भी ताजिया, जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले ताजिया ,जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सके । साथ ही लोगों को बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही ताजिया निकाले जाए, पूर्व की भांति ताजिया जिन मार्गों से निकाले जाते हैं वहीं से निकाले जाएं । उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेरबदल न किया जाए तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई, चौडाई आदि में कोई फेर-बदल ना किया जाए । साथ ही मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि ताजिया, जुलूस के दौरान कोई भी अस्त्र, शस्त्र लेकर नहीं चलेगा और न ही नशा का सेवन करेगा । साथ ही ताजियादारों, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों को बताया गया कि विद्युत अथवा साफ-सफाई संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग को सूचित करें, जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके । इसी क्रम में उपस्थित ताजियादारों को ताजिया ,जुलूस के साथ स्वंय सेवकों को लगाने एवं उनके नाम व मोबाइल नंबर की सूची थाने पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही उपस्थित लोगों को बताया गया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान निकलने वाले ताजिया, जुलूस के रूटों का अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर लिया गया है ।
इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में बढ-चढकर भाग लेने तथा अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया तथा इस संबंध में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु बताया गया ।
तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ मनाने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई तथा सभी को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु बताया गया तथा बताया गया कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है । इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें ।
बैठक में विपिन वार्ष्णेय, नवेद अहमद खान, उपनिरीक्षक संजय राजौरा, भवानी शंकर शर्मा, योगेंद्र धामा, मीरा माहेश्वरी , कमलेश शर्मा , नीरज वैश्य, अभिषेक वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय, हर्षकांत कुशवाह , सदर खान शेरवानी , नवाब कुरैशी आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-