Visitors have accessed this post 480 times.
महोबा में चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अकठोंहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला सहित 3 ग्रामीण बुरी झुलसकर घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से सभी घायल ग्रामीणों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है । तो वही इस घटना में एक पालतू बकरी की मौत हो गयी है । चरखारी क्षेत्र के अकठौहां गांव में बारिश से बचने के लिए खेत पर काम करने गए तीन ग्रामीण अपनी बकरी को लेकर पानी से बचने के लिए जब आश्रय लेने झोपड़ी में बैठ गए तो बारिश और तेज हो गई । तभी भीषण गरजना के साथ आकाशीय बिजली अचानक झोपड़ी पर जा गिरी । जिससे झोपड़ी में बैठे परमेश्वरी दयाल उम्र 57 वर्ष कुसमा रानी उम्र 52 वर्ष चाहत उम्र 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । उनके साथ बैठी बकरी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मर गई है । आकाशीय बिजली गिरने की ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर मामले की सूचना दी । आनन-फानन में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनका प्राथमिक उपचार किया गया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के के मुताबिक घायलों की स्थिति में सुधार हो रहा है ।
INPUT- SEETA PAL
यह भी देखें :-