Visitors have accessed this post 463 times.
महोबा में कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मांगरोल गांव में समाधान दिवस की शिकायत की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ गांव के दबंग द्वारा गाली-गलौज कर अब अदा करने का मामला सामने आया है । लेखपाल ने दबंग भू माफिया के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा जान से मारने की धमकी का शिकायती पत्र कोतवाली में देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कुलपहाड़ तहसील में आयोजित समाधान दिवस में मांगरोल कला गांव से एक शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसके आधार पर लेखपाल विष्णु प्रसाद जमीन की पैमाइश करने के लिए गांव पहुंचे थे। आरोप है कि गांव पहुंचने के दौरान नारायण नारायण सिंह राजपूत ने जमीन की पैमाइश के दौरान मेरा दुनिया वह मोबाइल छीन कर मेरे साथ गाली गलौज अवस्था करने लगा । विरोध करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत करने के लिए शिकायत मैंने कोतवाली प्रभारी को देकर आरोपी नारायण सिंह राजपूत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
INPUT – SEETA PAL