Visitors have accessed this post 577 times.

हाथरस : शहर की सुप्रसिद्ध निस्वार्थ सेवा संस्थान ने सामाजिक हित के लिए फूड कार्ड लांच किया था, जिससे नगद भिक्षावृत्ति को रोका जा सके। इस फूड कार्ड का उद्घाटन तत्कालीन उत्तराखंड राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी द्वारा किया गया था। कल निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने जनसाधारण को इसी फूड कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। जो कि नया मिल कंपाउंड से शुरू होकर घंटाघर ,बांसमंडी, नजाई बाजार, होते हुए सराफे के चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली में सभी दुकानदारों को एवं राहगीरों को फूड कार्ड के लाभ एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।      दुकानदारों को फूड कार्ड स्वीकार्य करने के लिए भी जागरूक किया गया।सभी लोगों से प्रार्थना की गई कि वह अधिक से अधिक मात्रा में फूड कार्ड का इस्तेमाल करें जिससे नगद भिक्षावृत्ति को रोका जा सके और जो लोग भीख मैं मांगे हुए पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं उसे भी रोका जा सके। लोगों के द्वारा दी गई भिक्षा भिखारी गलत रूप में इस्तेमाल करते हैं और उससे नशा आदि करते हैंl अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी हाथरस के लोगों से विनती की कि अगर आप लोग भी इसी प्रकार हमें सहयोग देंगे तो निश्चित ही हम हाथरस की कायाकल्प कर पाएंगे। हाथरस में भिखारियों की संख्या कम हो जाएगी एवं आपके द्वारा दिया गया दान सार्थक चीजों में इस्तेमाल होगा। आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार की जागरूकता फैलाने का प्रयास निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रवक्ता हिमांशु गॉड, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, संस्था मंत्री वैभव अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सदस्य ध्रुव कोठीवाल, टिंकू सिंह राणा, शुभम मित्तल ,सारांश टालीवाल,मोहित सारस्वत(खबरें पल पल),आकाश शर्मा(पत्रकार),अवधेश, विशाल सोनी,लोकेश सिंघल,दीपेश सिंघल,योगेश पौरुष,अभिषेक खंडेलवाल, जय अरोरा,अमित बंसल,अतुल गर्ग,राजीव अग्रवाल, अंबुज जी,मयंक ठाकुर,अमर वर्मा,अमित ठाकुर,जोगेंद्र सिंह, कृष्णा, आदि उपस्थित रहे।

 

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए TV30 INDIA का फेसबुक पेज फॉलो करें – https://www.facebook.com/TV30INDIA/