Visitors have accessed this post 297 times.

सिकंदराराऊ : गांव रुदायन गोपी स्थित रूद्र महादेव मंदिर में सोमवार को शनि देव की मूर्ति स्थापित की गई। अब यहां पर भगवान शिव के अलावा श्रद्धालु शनि देव की भी पूजा अर्चना कर सकेंगे। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम से पहले गाँव में शनिदेव की शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं भजन गाती हुई चल रही थीं वहीं श्रद्धालु भक्ति भाव से सराबोर होकर झूम रहे थे । समूचा वातावरण शनि देव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा ।
विद्वान आचार्य द्वारा शनि महाराज का महाभिषेक स्नान के साथ ही पूजा अर्चना भी कराई गई। श्रद्धालुओं ने शनि देव की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। मूर्ति स्थापना के अवसर पर समस्त जीव मात्र के कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। भगवान शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी सभी के कल्याण के निमित्त ही की गई है। आचार्य ने बताया कि शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है और इस दिन शनिदेव के साथ ही पीपल के पेड़ और हनुमानजी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। शनिदेव की पूजा अक्सर लोग भय के कारण करते हैं ताकि उनके जीवन में किसी प्रकार का अनिष्ट न हो। लेकिन भगवान शनिदेव अपने भक्तों का कल्याण करने वाले हैं।
इस अवसर पर शिव गोविंद सिंह, धीरज सिंह, हरेंद्र पुंढीर , इंद्रजीत सिंह, सोनू शर्मा , रमेश चंद शर्मा , योगेश पंडित, विनोद पाराशर, अनिल पुंढीर, चंद्रभान सिंह, अशोक पुंढीर, राम सिंह पुंढीर , नेपाल सिंह, नारायण , किशनवीर , किशन पाल सिंह, श्रीपाल, बिन्नामी , अनिल कुमार, भीमा, नत्थू सिंह , महेश शर्मा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।

vinay

यह भी देखें :-