Visitors have accessed this post 362 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्र में बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपनें थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई । तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर CCTV कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई, साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी । इस अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स व क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी । जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी ।