Visitors have accessed this post 437 times.

हाथरस : व्यापारी नेता कपिल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर जल निगम द्वारा किए गए आधे अधूरे कार्य की शिकायत की गई थी। उन्होंने विभिन्न सरकारी मंत्रियों को ट्वीट कर शिकायत की थी कि जल निगम ने पानी सप्लाई की लाइन हाथरस नगर में डाली लेकिन उसके बाद खोदी गई सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया। इस संबंध में उन्होंने हाथरस में पधारे मंत्री असीम अरुण से भी शिकायत की थी। उसके बाद जल निगम में ने सादाबाद गेट और गोपीगंज की गली क्षेत्र में मरम्मत कार्य करा दिया गया। चुना वाला डंडा चौराहे पर कार्य प्रारंभ किया गया किंतु वह अभी भी अधूरा पड़ा है। इस संबंध में उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जहां-जहां भी सड़कें जल निगम द्वारा उखाड़ी गई हैं उसके संबंध में जल निगम के अधिकारियों को,जन सुनवाई पोर्टल अथवा उन्हें सूचित करें। इस प्रकार जल निगम द्वारा शहर की सड़कें जो अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुंचा दी गई उनको दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा सके।