Visitors have accessed this post 503 times.
कानपुर : जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्र द्वारा आयोजित डॉक्टर्स डे के अवसर पर पांच चिकित्सकों एवं दो नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी मैं विधायक सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने सभी को स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र उड़ा कर सम्मानित किया इस अवसर पर जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित विनोद मिश्र ने कहा कि भारत में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है अलग-अलग देशों में अलग-अलग तिथियों पर डॉक्टरों को सम्मान देने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है मंच अध्यक्ष विनोद मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी संस्था जिन महान चिकित्सकों को सम्मानित कर रही है वास्तव में इन चिकित्सकों द्वारा सम्मान ग्रहण कर हमारी संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है कोरोना काल में इन चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह ना कर दिन-रात सेवा में जुटे चिकित्सकों सेवानिवृत्त जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार गौतम गुजैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी सचान अनुपमा पाल शशि चौहान डॉ अशोक शुक्ला डॉ सी पी पांडे को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप दोनों के कुशल नेतृत्व में देश में करो ना काल में बहुत महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं संपूर्ण देश में निशुल्क कोरोना का टीकाकरण निशुल्क राशन वितरण निशुल्क दवाइयों का वितरण एवं अनेक सरकारी योजनाओं का विस्तार से बताया उन्होंने संस्था अध्यक्ष विनोद मिश्रा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा विनोद मिश्र जी पिछले चार दशकों से बिना कोई सरकारी आर्थिक सहायता चंदा अथवा अनुदान लिए निस्वार्थ सेवा भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं जो सभी के लिए अनुकरणीय है इस अवसर पर जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्र भा ज पा रतनलाल नगर मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता मनीष अवस्थी पिंटू अवस्थी सुमित पावा संजय गुप्ता सोनिया श्रीवास्तव विक्रांत चौहान बृजेश मिश्रा वंदना दुबे सुमित्रा शर्मा जयकरण दुबे ललिता दुबे राजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे |
INPUT- VIJAY KUMAR