Visitors have accessed this post 757 times.

सिकंदराराऊ : महाजन वैश्य समाज ने दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गई, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। वहीं उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से आरती उतारी। प्रभातफेरी में भामाशाह का डोला व राधाकृष्ण के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे। प्रभातफेरी नगर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी।
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दानवीर भामाशाह महाराज का तप त्याग और बलिदान चिर वंदनीय है। उन्होंने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध में पराजित महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने इतना धन दान दिया था कि उससे 25 हजार सैनिकों का बारह वर्ष तक निर्वाह हो सकता था। प्राप्त सहयोग से महाराणा प्रताप में नया उत्साह उत्पन्न हुआ और वह लड़ाई लड़ते रहे। भामाशाह दानवीर के साथ काबिल सलाहकार, योद्धा, शासक व प्रशासक भी थे। वह बेमिसाल दानवीर एवं त्यागी पुरुष थे।
इस मौके पर विनोद गुप्ता, ब्रज मोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रिंस भामाशाह, राजेश महाजन, आशीष महाजन, सत्यप्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, वैभव गुप्ता, नीरज वैश्य, राम प्रताप सिंह चौहान, अनिल महाजन, विकास वार्ष्णेय, अजय प्रताप सिंह आदि थे।

vinay