Visitors have accessed this post 565 times.
कोच जालौन कैलिया क्रषक सेवा समिति लि कैलिया का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न जिसमे बतौर मुख्य अतिथि रहे अपर जिला सहकारी अधिकारी डी के शुक्ला अध्यक्षता की समिति के अध्यक्ष के के चौधरी ने अन्य अतिथियो मे मंचासीन रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता आयोजन का संचालन किया वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने अधिवेशन की शुरूआत अतिथियो के स्वागत से हुई समिति के वरिष्ठ लिपिक अवध किशोर शर्मा सतीश दूरवार मान सिंह वर्मा सोमवीर सिहं गुर्जर रामक्रपाल सिंह गुर्जर राहुल सिंह गुर्जर मुकेश कुमार रायक्वार भगवानदास राजपाल आदि ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया तदुपरान्त समिति के सचिव अमित यादव ने वार्षिकी आय व्यय का ब्यौरा अधिवेशन मे सभी संचालको और क्रषको के मध्य प्रस्तुत किया इस अधिवेशन मे आये लगभग दो दर्जन से अधिक गावों के किसानो को सम्बोधित करते हुये अपर जिला सहकारी अधिकारी डी के शुक्ला ने कहा बैंक आप सब की है आपके सहयोग के लिये है आप लोग बैंक अधिकारियो कर्मचारियों का सहयोग ले और उनका सहयोग करे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी ने अपने सम्बोधन मे कहा हमारे क्षेत्र के किसान वहुत ही ईमानदार और कर्मठ है यही बजह रही है कि हमारे यहाँ की ये समिति हमेशा प्रदेश मे अब्बल रही है बैंक और अधिक आर्थिक द्रष्टि से सम्पन्न हो इसके लिये समिति के उच्चस्थ अधिकारियो के कुछ कदम उठाने होगे जैसे बैंक की खाली पडी भूमि पर दुकानो का निर्माण आदि जिससे समिति और अधिक मजबूत होगी वही स्थानीय कर्मचारी और अन्य स्टाफ किसानो के साथ अच्छा मधुर व्यवहार करे जिससे बैंक की ओर किसानो का रूझान बढे पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता रामशरण खरे आदि ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर बिन्नो राजा के प्रतिनिधि वी पी सिंह ब्रजभूषण सिंह गुर्जर जैतपुरा महेन्द्रपाल सिंह गुर्जर कुदैया रामेन्द्र सिंह गुर्जर पचीपुरा अटल विहारी द्विवेदी कैलिया रामरतन दोहरे कैलिया अवधेश कटारे चटसारी (सभी डायरेक्टर) पूर्व प्रधान ऊचागाव रामबाबू उदैनिया मेवा लाल दोहरे अध्यक्ष सहकारी संघ कैलिया ठाकुरदास निरंजन बाबू जी कल्यान सिहं कौरब चटसारी मुनीम कौरब चटसारी बब्लू पटेल कैलिया आत्मादास पुजारी सलैया लक्ष्मण किशोर उदैनिया सलैया अमर सिंह यादव पूर्व प्रधान सलैया थान सिहं परिहार सलैया सहित सैकडो किसान और समाजसेवी सभ्रांतजन उपस्थित रहे अन्त मे समिति के सचिव अमित यादव ने सभी आगन्तुको का आभार जताया
INPUT – विवेक द्विवेदी