Visitors have accessed this post 589 times.
हाथरस जंक्शन : थाना क्षेत्र के महौ गांव के क्रीडा स्थल पर प्रत्येक वर्ष एम् पि एल T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी दूर-दूर से आकर क्रिकेट टीमों के द्वारा भाग लिया जाता है इसी क्रम में इस बार भी महो के क्रीडा स्थल पर T 20 एम् पीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूर दूर से आई टीमों के द्वारा शिरकत की गई और प्रथम स्थान पाने के लिए जी तोड़ मेहनत की गई इस टूर्नामेंट की प्रथम विजेता टीम को अमोल कुमारी इण्टर कालेज धौरपुर हाथरस जक्शन के प्रधानाचार्य के के सेगर डॉक्टर पी पी सिंह प्रेम रघु हॉस्पिटल व प्रेम सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष छात्र के द्वारा ₹31000 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया गया वही अन्य सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है और अगले वर्ष होने वाले एम पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट के होने वाले आयोजन के लिए आमंत्रण दिया गया है इस अवसर पर डॉक्टर पी पी सिंह प्रेम रघु हॉस्पिटल हाथरस प्रकाश चंद कुशवाहा प्रेम सिंह कुशवाह जिला उपाध्यक्ष भाजपा हाथरस लाल बहादुर कुशवाहा डॉ राम कुशवाह डॉक्टर प्रभु दयाल कुशवाहा देवकीनंदन राजावत वीरेंद्र सिंह कुशवाह प्रधान ऐहन दिनेश नरवरिया पूर्व प्रधान महा आदि लोग उपस्थित रहे |