Visitors have accessed this post 311 times.

सासनी :  सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में 21 जून, मंगलवार को आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूजा चौधरी के नेतृत्व में योग किया गया । इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, वज्रासन, चक्रासन, भुजंगासन, हलासन आदि आसन शिक्षकों द्वारा किए गए । इस अवसर पर सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली में स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए । स्कूल की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए । स्कूल के निदेशक श्री अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने समस्त स्टाफ एवं बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा योग को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने पर बल दिया। इस अवसर पर लवली गुप्ता, बीना शर्मा, राजीव सिंह, अतुल कुमार सिंह , नवीन चंद शर्मा आदि की उपस्थिति रही ।

INPUT- JYOTI GOSWAMI