Visitors have accessed this post 317 times.
कानपुर : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर स्मृति योगा क्लासेस द्वारा महिला जागृति पार्क रतनलाल नगर में विशेष योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योगा इन्सेक्टर स्मृति सिंह भदौरिया ने इन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं को युवाओं का अभ्यास कराया और उनको योगा सिखाया और बताया कि योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बीमारियां हमारे शरीर से बहुत दूर भागती हैं और हम स्वस्थ रहते हैं इसलिए हम सभी लोगों को योगा करना बहुत जरूरी है हमें नित्य रोज योगा करना चाहिए, कार्यक्रम में मौजूद रही स्मृति सिंह भदोरिया इन्सेक्टर्, ज्योति मिश्रा तूलिका जयसवाल लेखा सरकार हर्ष बलानी मीनाक्षी मलिक दीनू परिहार कशिश संतानी, रिशिका सदीजा, गौरी सिंह, सुमिता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे |
INPUT- VIJAY KUMAR