Visitors have accessed this post 526 times.
सासनी : समाज सेवी संस्था राही फाउंडेशन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में चली शिक्षण शिविर में 280 युवतियों महिलाओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर वितरण किए प्रमाण पत्र । सासनी के.एल जैन इण्टर कॉलेज में राही फाउंडेशन द्वारा ग्रीष्मावकाश में चलाये गए प्रिशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरण किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी, मां सरस्वती के छवि चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर किया, इसके साथ ही प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गायन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि रमेश रंजन जिलाधकरी हाथरस, अंजली गंगवार उपजिलाधिकारी सासनी,विशिष्ट अतिथि हिमांशु शर्मा विभाग बौद्धिक प्रमुख आरएसएस, कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय का तुलसी का पौधा दे स्वागत किया गया। मंच पर बोलते हुए कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय ने बताया कि 12 ट्रेनरों द्वारा कुल 280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई,कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है। एक माह बिना किसी अवकाश के चले इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनरों की कड़ी मेहनत से आज हम 280 लड़कियों को स्वरोजगार करने का हुनर दे सके है। वही उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार ने राही फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृशक्ति को अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है, देश और परिवार को चलाने में उनकी भी अहमियत उतनी ही जरूरी होती है, जितनी पुरुषों की साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आज जो सोशल मीडिया पर, आपत्तिजनक प्रचार प्रसार किया जाता है। अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश को जला रहे हैं। उन्हें समझाने की जरूरत है, कि वह ऐसी अफवाहों से दूर रहें और सच्चाई को जाने यह मातृशक्ति ही कर सकती हैं, उन्हें करना चाहिए। आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख ने रामायण चौपाई पर जोर देते हुए बातया कि मातृशक्ति के बिना किसी भी तरह भविष्य की कामना नही की जा सकती। राही फाउंडेशन द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से हमारी माता बहनों को अपने पैरों पर खड़ा होने का एक रास्ता मिला है। इसके साथ राही फाउंडेशन अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने बताया कि 2008 में हमारे द्वारा राही फाउंडेशन की स्थापना की गई थी,तब से अब तक हम लगातार किसी न किसी रूप में समाज को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रहे है। महिलाओं की ईमानदारी पर शक नही किया जा सकता, एक बार फिर चौपाल संस्था के साथ मिलकर बिना ब्याज,बिना गारंटी के 200 से अधिक महिलाओं को 25 हजार रुपये देने जा रहे हैं। प्रति वर्ष लगाए गए इन शिविरों से अब तक हम 1200 से अधिक युवतियों व महिलाओं स्वरोजगार का हुनर दे चुके हैं, इस तरह राही फाउंडेशन प्रशिक्षण शिविर भी लगाते रहेंगे। जिलाधकरी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती व महिलाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि, राही फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम होगी, संस्था द्वारा कई प्राथमिक विद्यालय को गोद ले कर उन्हें सुंदर बनाया है। सरकार द्वारा भी हर माह रोजगार मेला लगाया जाता है। जनपद में कई कंपनियों को जरूरत होती ऐसे कारीगरों को जो उन्हें कम समय मे काम पूरा कर के दे सकें, विगत माह में 300।से अधिक महिलाओं को इन कंपनियों से काम मिल है जिससे वो 12 से 15 हज़ार रुपये माह कमा लेती है। महिला सिर्फ परिवार नही इस देश को भी मजबूत करती है। परिवार में जब महिला भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करती है, तो उसका सम्मान ही नही बढ़ता उन परिवारों को भी सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में सपा महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा हाथरस नगर अध्यक्ष शारद माहेष्वरी, भाजपा सासनी मण्डल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, केल जैन प्रधानाचार्य दीपक जैन, अरविंद तौमर, धर्मेन्द्र शर्मा,धर्मेन्द्र चौधरी, प्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरिओम शर्मा, विपिन शर्मा, रामेंद्र कुमार, वाईपी सिंह,लोकेश कांकरन, विपुल लुहाड़िया, पूजा वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, मोनिका गुप्ता, हिमांसी गुप्ता,मिट्ठन गुप्ता, रमा वार्ष्णेय, विधी शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता,मीना, कविता आदि युवक युवतियां मौजूद थे।
INPUT- DEV PRAKASH