Visitors have accessed this post 410 times.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आशा की किरण महिला कल्याण सेवा समिति एवं अर्तिका सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर आशा की किरण संस्था के संस्थापक रितिका गुप्ता ने बताया कि विगत पिछले कुछ वर्षों से गर्मी का प्रकोप बढ़ चुका है आम जनमानस भीषण गर्मी के चलते त्राहि-त्राहि कर रहा है वृक्षों की अनदेखी से प्रकृति अपना असर दिखा रही है अब समय आ गया है जब हमें धरती मां का श्रृंगार करना है पार्को में वृक्षारोपण करते हुए रितिका गुप्ता ने अपील करते हुए कहां की अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 2 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए वृक्ष लगाएंगे प्रकृति बचायेंगे वहीं दूसरी ओर अर्तिका सेवा संस्थान की अध्यक्षा एकता केसरवानी ने बताया कि वृक्षारोपण की इस मुहिम को अब हर आम जनमानस को अपने हाथों में लेना होगा तब कहीं जाकर पर्यावरण समान हो सकेगा विगत वर्ष में जिस तरह सीजन की कमी आम जनमानस को हुई थी वह कहीं ना कहीं हम सभी की गलती का भी एक नतीजा था ऑक्सीजन की कमी आने वाली पीढ़ियों को ना हो इसके लिए हम सभी को संकल्पित होकर वृक्षारोपण करना होगा इस मौके पर मुख्य रूप से रीतिका गुप्ता, नेहा कटियार, एकता केशरवानी, बिंदु गोयल, चंद्र लता मिश्रा, इला बाजपेई, शिव देवी अग्रहरी ,विनीता गुप्ता अंशिका गुप्ता, इकबाल कौर विशु रक्सेल, विजय गुप्ता मनोज कुमार शुक्ला महाकाल, विकाश गुप्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे |
INPUT- BUERO REPORT