Visitors have accessed this post 425 times.

सिकंदराराऊ : कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है l
केंद्र के वैज्ञानिक डॉ कमल कांत ने उन्नत कृषि यंत्र एबम उनका रख रखाव “विषय के बारे में कृषक और महिलाओं को तकनीकि जानकारी दी l उन्होंने यह भी बताया कि कि मैन्युअल काम करने पर समय ज्यादा लगता है और पैसा अधिक ख़र्च होता है कृषि मशीनरी प्रयोग करने पर कम समय मे कम लागत, अधिक उत्पादन किया जा सकता है l
केंद्र की महिला वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ पुष्पा देवी ने बताया कि महिलाएं इस बदलते परिवेश में पोषण बहुत अच्छा न मिलने के कारण बहुत जल्दी थकान महसूस करने लगती है, तो उनके कृषि के कार्यों को आसान करने के लिए एवम सरल बनाने हेतु महिला उपयोगी कृषि उपकरणों के बारे में विधिवत बताया l
केंद्र के फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक डॉ श्योराज सिंह ने किसानों को इस मौसम में फसलों में लगने बाली विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी l

vinay