Visitors have accessed this post 729 times.
जनपद का खनन विभाग जनपद में अवैध खनन को रोकने एवं उप खनिज के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने की दृष्टि से लगातार अभियान संचालित कर रहा है। जिला खनन अधिकारी के द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज बालू की की जा रही अवैध परिवहन को दृष्टिगत रखते हुए सियाना चोपला के पास से एक ट्रैक्टर पकड़ कर बंद किया गया है। इसी प्रकार डस्ट ले जा रहे एक ट्रक को गढ़मुक्तेश्वर में बंद करने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार अवैध डस्ट का परिवहन करने पर एक ट्रक धौलाना में बंद किया गया है। तीनों वाहन अवैध उप खनिज का परिवहन कर रहे थे। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग अधिकारियों द्वारा अवैध खनन एवं उप खनिज के अवैध परिवहन के संदर्भ में लगातार जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि कहीं पर भी अवैध खनन ना होने पाए और कही पर उप खनिज का अवैध परिवहन ना हो सके
INPUT – प्रमोद शर्मा