Visitors have accessed this post 371 times.
हाथरस: जॉइंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस का 42 में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन इगलास रोड स्थित श्री राज फार्मा गेस्ट हाउस में हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन मोहन वार्ष्णेय दाल मिल वालों ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। साथ ही ग्रुप के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व उपाध्यक्ष एसपी चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया था। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने के लिए जॉइंट से अच्छा दूसरा कोई मंच नहीं है जो व्यक्ति समाज सेवा करना चाहता है उसके मन में एक अलग अनुभूति पैदा होती है नवनिर्वाचित अध्यक्ष मैदान मोहन वार्ष्णेय पिछले वर्ष 2020-21 में भी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए थे, लेकिन कोरोना के चलते वह समाज के गरीब लोगों की अधिक सेवा नहीं कर सके इसीलिए उन्होंने पुनः अध्यक्ष पद संभाल कर समाज सेवा करने का जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने महाभारत और रामायण सीरियल की चर्चा करते हुए कहा कि महाभारत में एक व्यक्ति ने व्यक्तिगत निर्णय लिया था जबकि रामायण में राज्य और समाज के हित के लिए लड़ाई लड़ी गई थी उन्होंने कहा राजा यहां भी थे राजा वहां भी रानियां यहां भी थी रानियां हुई थी सेना यहां भी थी सेना वहां भी थी लेकिन फर्क इतना था कि रामायण में जनहित व राज्य हित मे निर्णय लिए गए जिसके के कारण लोग रामायण को पसंद करते हैं इसी तरह सामाजिक सेवा एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा आप समाज के उन लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा कर सकते हैं जो जरूरत मंद है सामाजिक सेवा करने जो अनुभूति मन के अंदर पैदा होती है उसे वह व्यक्ति ही अनुभव कर सकता है जो समाज की सेवा करता है मंचासीन मुख्य अतिथि एसपी चतुर्वेदी मुकेश अग्रवाल राजेश बजाज डॉक्टर शिवराज सिंह सोनल अग्रवाल गुंजन दीक्षित सीमा उषा यादव पुनीत पोद्दार नवल किशोर वार्ष्णेय लल्ला सराफ का अध्यक्ष मदन मोहन वार्ष्णेय सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा अध्यक्ष मदन मोहन वार्ष्णेय प्रशासनिक निदेशक मनोज अग्रवाल वित्त निदेशक डॉक्टर बी पी सिंह के आलावा नए सदस्य प्रोफेसर राजकमल दीक्षित मनोज वार्ष्णेय जीसी शर्मा सहित अन्य लोगों को शपथ ग्रहण कराई थी अध्यक्ष मदन मोहन वार्ष्णेय को कॉलर पहना कर अध्यक्ष पद ग्रहण कराया गया था समारोह को मंचासीन राजेश बजाज गुंजन दीक्षित निवर्तमान अध्यक्ष नवल किशोर वार्ष्णेय सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया था अधिष्ठापन समारोह के दौरान अध्यक्ष मदन मोहन वार्ष्णेय ने सासनी कन्या गुरुकुल की अधिष्ठात्री पवित्रा शर्मा को कन्या गुरुकुल की छात्राओं के लिए आधा दर्जन सीलिंग फैन दाल के कट्टे सहित अन्य सामान दिया था डॉ पवित्रा शर्मा ने अपने संबोधन में उनकी सराहना करते हुए कहा था कि समाज सेवा का जज्बा बहुत कम लोगों में होता है अधिष्ठापन समारोह का सफल संचालन बोहरे बृजमोहन शर्मा सर्राफ व अशोक कुमार अग्रवाल गोराई वालों ने संयुक्त रूप से किया था। समारोह में भोला शंकर अग्रवाल एडवोकेट, दिनेश सेकसरिया, दिनेश गुप्ता, दिनेश चंद्र अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, उमाशंकर जैन, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, संजय अग्रवाल हुंडी वाले, गोवेर्धन शर्मा, पदम सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, लोकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
INPUT- BUERO REPORT