Visitors have accessed this post 450 times.

सिकंदराराऊ : ब्राह्मण पुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में मंगलवार को परीक्षा फल वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक डॉ सुभाष चंद्र शर्मा , समाजसेवी हरपाल सिंह यादव एवं श्री कृष्ण दीक्षित फौजी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने की एवं संचालन शरद शर्मा ने किया।
कक्षा 5 में कृष्णा माहेश्वरी ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय तथा वर्तिका ने तृतीय और कक्षा 6 में शिवांश ने प्रथम, मोनिका यादव व वंश कुमार ने संयुक्त रूप से द्वितीय व ईशा शर्मा ने तृतीय तथा कक्षा 7 में निदा ने पहला, अदिति और राधिका माहेश्वरी ने दूसरा एवं सिद्धार्थ ने तीसरा, कक्षा 8 में आदित्य ने पहला, प्रांजल ने दूसरा, उमंग शर्मा और मोहिनी यादव ने संयुक्त रूप से तीसरा एवं कक्षा 9 में अभिषेक जादौन व प्रियांशु यादव ने संयुक्त रूप से पहला, खेम रतन व संदीप यादव ने संयुक्त रूप से दूसरा , भूमिका एवं आस्था ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है । सभी मेधावी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में नरेश चतुर्वेदी ,हरपाल सिंह यादव ,श्रीकृष्ण दीक्षित फौजी, सुभाष चंद शर्मा, शरद शर्मा , विशाल पचौरी, अनु मलिक ,अनुपम तोमर, गीतिका गौर , प्रगति गुप्ता, वंदना वार्ष्णेय, निशा शर्मा, मोहिनी रावत आदि मौजूद रहे।

vinay