Visitors have accessed this post 430 times.
कोच जालौन अन्ना प्रथा समस्या का निदान करने के लिये नदीगाव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा सक्रियता से जुट गये है वे गाँव गाँव जाकर ग्रामीणो के साथ बैठके कर उनसे आग्रह करते है कि आप लोग अपने अन्ना घूम रहे जानवर अपने घरो मे बाध ले तो इस समस्या का निदान हो जायेगा और आप लोग सुकून की नीद सो सकते हो प्रभारी निरीक्षक नदीगाव की ये पहल काफी सफल होती नजर आ रही है गांवो मे अपने ध्वनि वर्धक यंत्र के साथ बैठक कर पहिले तो उनका आग्रह रहता है फिर चेतावनी दी जाती है कि जिसके जानवर अन्ना घूमते नजर आये तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल मे ली जायेगी इसके लिये उन्होने प्रत्येक गाव मे 11- 11 लोगो की समिति भी वना रखी है जो इस पहल मे सहयोग करेगी साथ ही ग्राम प्रधान इस पर नजर रखेगे इस पहल से लगभग सभी जगह गायो को घरो मे बाध लिया गया है चार छै जानवर घूमते भी है तो उनकी व्यवस्था समिति करती है रात को उनको किसी एक जगह एकत्रित कर लिया जाता प्रातः होते ही एक चरवाहा उन्हे चराने ले जाता है जिसे ग्रामप्रधान और समिति के लोग मानदेय देते है अभी तक जिन गावो मे बैठके हो चुकी है वे है सिकन्दर पुर ककरौली वावली शिवनी बुजुर्ग खजुरी सदूपुरा कैलिया खुर्द अकनीवा रूपपुरा परासनी भकरौल आदि प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा ने इस सम्बन्ध मे बताया कि उनकी पहल काफी हद तक सफल होती जारही है ग्रामीण मेरे आग्रह को स्वीकार कर रहे है
INPUT -विवेक द्विवेदी