Visitors have accessed this post 326 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव पचों में घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक महिला झुलस गई ।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव पचों निवासी नसीमा पत्नी छुट्टन उम्र 60 वर्ष रोजाना की तरह अपने घर की छत पर साफ सफाई कर रही थी तो घर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे नसीमा झुलस गई । यह मंजर देख मोहल्ले में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और तत्काल 108 पर सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल नसीमा को तत्काल सिकंदराराऊ सीएचसी पहुंचाया।

vinay