Visitors have accessed this post 686 times.
सासनी: तहसील क्षेत्र के गाँव बिजाहरी में माहौर एकता मंच के तत्वाधान में आयोजित वीरांगना झलकारी बाई समारोह में समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर का भव्य स्वागत जिसमें फूल माला, पगड़ी, प्रतीक चिन्ह, तलबार भेंट कर किया साथ में रहे हाथरस भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश नेता जी ने की,विशिष्ट अतिथि आई पी एस आदित्य प्रकाश वर्मा 43बटालियन पी ए सी एटा, संचालन विनोद कुमार सहयोगी ने किया। इस मोके पर बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत। सैकड़ो समाज एवं अन्य समाज के लोग रहे मौजूद.।
INPUT-DEV PRAKASH