Visitors have accessed this post 785 times.
सासनी : सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रोनक आर्य ने मंगलवार, 17 मई को कानपुर के ओ० ई० एस० स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 55वी यूपी एनुअल अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4X400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल जीता है ।रोनक ने अपनी इस सफलता का श्रेय सीमैक्स के एथलेटिक्स कोच विवेक कुमार को दिया है।सीमैक्स के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने रोनक की गोल्ड मेडल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि रौनक ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत और स्कूल की पाठ्य सहगामी क्रियाओं के फलस्वरुप प्राप्त की है । सीमेक्स की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पारुल सारस्वत ने इस अवसर पर रोनक को बधाई देते हुए कहा कहा कि मेहनत,अनुशासन और कुशल मार्गदर्शन से किसी भी खेल में सफलता पाई जा सकती है ।स्कूल के निदेशक श्री अरुण सिंह एवं चेयरपर्सन श्रीमती सीमा सिंह ने रोनक को इस अवसर पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस अवसर पर डॉ०अजय कुमार, मनोज कुमार, लवली गुप्ता, राजीव कुमार सिंह आदि ने रोनक को बधाई दी है ।
INPUT- JYOTI GOSWAMI