Visitors have accessed this post 358 times.
हाथरस : जिला सेवायोजन कार्यालय, जिला उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, राजकीय आई0टी0आई0 एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एम0जी0 पॉलीटेक्निक, आगरा रोड, हाथरस में आयोजित वृहद रोजगार मेले में लगभग 500 चयनित अभ्यर्थियों को विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायकगण तथा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से हमारी सरकार केन्द्र/प्रदेश में जब से आई है तब से युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेलों का आयोजन जनपद में कराया जा रहा है। रोजगार मेले के आयोजन से एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने से एक ही छत के नीचे विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होता है। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में स्किल डेवलेपमेंट का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि युवा रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभा किया जाये उसके लिए संबंधित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाता है। जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध हो सके। आज रोजगार मेले चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र दुष्यंत कुमार ने बताया कि मेले में कुल 23 ओधौगिक अधिष्ठान/नियोक्ताओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुल 448 (267 को ऑफर लेटर वितरित किया गया और फेस 2 के लिए 181 के लिए चयन) बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया। मेले में कुल 3435 बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, अवधेश सिंह जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार उपायुक्त एनआरएलएम, राजेश्वर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, आजम खान श्रम विभाग, रिपुदमन सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी, मुकेश यादव, प्रधानाचार्य एम0जी0 पॉलीटेक्निक, मो० फैजान जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, अमन अवस्थी एम0जी0एन0एफ0 फैलो आई०आई०एम०, समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एवं आईटीआई समस्त स्टाफ आदि ने प्रतिभाग किया।