Visitors have accessed this post 670 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कन्या भारती एवं छात्र संसद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रवीण वार्ष्णेय नगर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री , न्यायाधीश, सेनापति आदि छात्र संसद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान के अंतर्गत चलने वाले विद्यालयों में बालिकाओं के लिए कन्या भारती तथा छात्रों के लिए छात्र संसद का गठन किया जाता है। जिसमें छात्रों को दायित्व दिया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं में अपने पठन साथ उनके अंदर नेतृत्व करने की कुशलता आती है । विद्यार्थी जीवन से ही छात्र-छात्राओं में अच्छे गुणों का निर्माण होता है।
प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा एक ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो, जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो तथा शारीरिक, प्राणिक मानसिक , बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके तथा अपने दीन दुखी समाज को अन्याय व शोषण से मुक्त करा कर समरस, सुसंस्कृत जीवन के लिए समर्पित हो।
प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने भैया बहनों भी मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र संसद प्रमुख राजीव कुमार राजपूत, कन्या भारती प्रमुख सुमन मल्होत्रा , प्रधानमंत्री दीपांशी बघेल , उपप्रधानमंत्री राजा गौतम, सेनापति राधा भारद्वाज, उप सेनापति राधिका माहेश्वरी, भैया में प्रधानमंत्री पवन कुमार, उप प्रधानमंत्री कार्तिक वर्मा एवं सेनापति आदित्य कुमार आदि को दायित्व दिए गए।

vinay