Visitors have accessed this post 441 times.
गढ़ मुक्तेश्वर के ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा 20 नवंबर की शाम 8:00 बजे से 24 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का यातायात डायवर्जन किया जाएगा।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनसामान्य को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के ऐतिहासिक मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी मालवाहक वाहन की यातायात डायवर्जन व्यवस्था के अंतर्गत दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन लाल कुआं से बुलंदशहर नरोरा बाया डिबाई से बबराला, बहजोई, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद जाएंगे।
इसी प्रकार हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात हापुड से गुलावठी बुलंदशहर से नरोरा बाया डिवाई से बबराला, बहजोई, चंदौसी से होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन मेरठ से मवाना रोड बैराज मीरापुर बिजनौर, कोतवाली नगीना धामपुर काठ होते हुए मुरादाबाद जाएंगे।
नैनीताल एवं मुरादाबाद की ओर से गाजियाबाद दिल्ली जाने के लिए दो मार्गों का चयन किया गया है जिसमें मुरादाबाद से काठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात से बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। इसी प्रकार मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद ज्योतिबा फुले नगर से जोया से अमरोहा, नौगांवा सादात, नूरपुर वाया हलदौर, बिजनौर बैराज से मीरापुर मवाना, मेरठ, मोदीनगर से गाजियाबाद/ दिल्ली पहुंचना होगा।
गजरौला से दिल्ली जाने वाले बड़े माल वाहन गजरौला चोपला से चांदपुर से हल्दौर से बिजनौर से बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली की ओर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्याना से मेरठ हापुड़ को जाने वाला यातायात स्याना से बीबी नगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड, खरखोदा होते हुए मेरठ पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त जन सामान्य का आह्वान किया है कि निर्धारित अवधि के दौरान सभी वाहन चालक संबंधित मार्गो से अपने अपने गंतव्य को पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन व्यवस्था छोटे वाहनों पर भी लागू की जा सकती है
INPUT – प्रमोद शर्मा