breaking 1

Visitors have accessed this post 487 times.

सिकंदराराऊ : तहसील समाधान दिवस में अधिवक्ता देवेन्द्र दीक्षित शूल ने गांव बढ़ानूं और क्षेत्र की विद्युत समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता हाथरस से निवेदन किया। उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिए ।
एसडीओ ने बताया कि अब क्षेत्र को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत सप्लाई दी जा रही है। वहीं देवेंद्र शूल ने मांचुआ राजवाहा में पानी छोड़ने हेतु एक्सईएन सिंचाई विभाग से वार्ता की । उन्होंने रविवार से रजवाहे में पानी छोड़ने का वादा किया है । श्री शूल ने दोनों अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन से विद्युत आपूर्ति मात्र 2 घंटे मिल रही थी । वहीं काफी दिनों से रजवाहे में भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें सूख रही हैं ,आम के बागों में पानी न लगने से हानि हो रही है और पशुओं को पानी पीने के लिए भी परेशानी थी।

vinay