Visitors have accessed this post 565 times.
सिकंदराराऊ : आचार्य निर्भय सागर जी महाराज का सिकंदराराऊ में गुरुवार को मंगल प्रवेश हुआ और शुक्रवार को अलीगढ़ के लिए प्रस्थान किया । सिकंदराराऊ में जैन समाज ने बैंडबाजों के साथ गुरुवर की अगवानी की। जगह-जगह आरती कर स्वागत किया।
मोहल्ला चांदगढी स्थित जैन मंदिर में पहुंचकर मुनि संघ के सानिध्य में श्रीजी की अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। प्रवचन में गुरुवर ने आहार दान के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि मुनि के आगमन पर जो आहार दान किया जाता है वह महादान होता है। जिससे धर्म और समाज में शक्ति का संचार होता है। मुनि महाराज ने जैन समाज की महिलाओं को बताया कि भगवान कचरू जब वस्त्रहीन होता है। तब उनको बिना पति के स्पर्श एवं पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए। यह जैन समाज के सिद्धांतों में से एक है। इसके बाद आहार चर्या हुई। शाम को मुनि संघ का मंगल विहार अलीगढ़ की ओर हुआ। आचार्य श्री ससंघ का मंगल बिहार अलीगढ़ के लिए चल रहा है। सभी भक्तो ने महाराज जी का सानिध्य प्राप्त कर धर्मलाभ लिया। उनके साथ शिवदत्त सागर महाराज, हेमंत सागर महाराज, गुरुदत्त सागर महाराज, क्षुल्लक भूदत्त सागर महाराज भी पधारे ।
इस अवसर पर रिंकू जैन, राजकुमार जैन , शिव कुमार जैन, राम कुमार जैन , मनोज जैन, सुशील जैन ,रमेश जैन ,राजीव जैन, राहुल जैन ,संजीव जैन, अरिहंत जैन, रिंकू जैन ,अनिल जैन ,अभिषेक जैन, राजेश कुमार जैन ,मुदित जैन, अमित जैन, महावीर ज्वेलर्स ,पारस जैन, वर्धमान जैन , रजत जैन, नैतिक जैन , ओम जैन, नीतू जैन, अंजना जैन, वैशाली जैन, सृष्टि जैन, बीना जैन, प्रशांत जैन , अंशुल जैन, आयुष जैन, उत्कर्ष जैन, तनिष्क जैन, विनोद कुमार जैन , ममता जैन, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।