Visitors have accessed this post 578 times.

सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला मटकोटा पुरानी तहसील रोड निवासी एक 30 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों द्वारा युवक को काफी तलाश किया गया । किंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा । कोतवाली में युवक की मां ने गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी है।
मोहल्ला मटकोटा निवासी समीना पत्नी यासीन ने तहरीर में कहा है कि उसका 30 वर्षीय पुत्र राशिद सोमवार की शाम चार बजे करीब घर से सामान लेने को गया था। देर रात्रि तक युवक घर नही लौटा। युवक के घर न लौटने पर परिजनों को काफी चिंता हुई । परिजनों द्वारा युवक को तलाश किया गया । किंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवक को तलाश करने में जुट गई है।

vinay