Visitors have accessed this post 840 times.

गढ़ गंगा मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद का आबकारी विभाग एक्शन में है और मेला क्षेत्र में निरंतर रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कच्ची शराब बनाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित कर रहा है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह द्वारा दिये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में दिनांक 14-11-2018 शाम को कातिर्क गढ गंगा मेला को ध्यान में रखते हुए आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी क्षेत्र-3 गढ व समस्त स्टाफ द्वारा काकाठेर की मडैया, कल्याण वाली मडैया,रेत की मडैया,अबदुलापुर, शाहपुर चौधरी, झडीना व नया गाँव में दबिश दी गई, नया गाँव से धर्मवती पत्नी जयसिंह से डिब्बीै व बोतलों में लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व संजय पुत्र धर्मवीर से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामव एक ड्रम मे लगभग 200 किग्रा लहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया । जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह अभियान निरंतर रूप से मेला क्षेत्र में संचालित है और यदि कहीं पर भी कच्ची शराब या अवैध शराब की बिक्री की जानकारी प्राप्त होगी तो उसके विरूद्ध भी इसी प्रकार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी
INPUT – PRAMOD SHARMA