Visitors have accessed this post 661 times.

हसायन : हम आपको बता दें कि बोनई फीडर से जुड़े 10 12 गांव में तेज आंधी आने के कारण खंबे टूट गए हैं और विद्युत आपूर्ति ठप है विद्युत विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन ने हसायन बिजली घर पर आकर किसानों की समस्या को रखा और बिजली को जल्द से जल्द सुचारु रुप से चालू करने की बात कही किसान बहुत परेशान हैं किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है और कहां धरना प्रदर्शन होगा और इसका जिम्मेदार स्वयम विद्युत विभाग होगा।