Visitors have accessed this post 593 times.
हसायन: हम आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में हसायन नगर पंचायत क्षेत्र में पीने के ठण्डे और शुद्ध पानी की बहुत कमी रहती थी देहात क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों व अन्य लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए कस्बे में कहीं भी पीने लायक ठंडा मीठा पर्याप्त पानी नहीं मिलता था जिसको देखते हुए नगर पंचायत हसायन ने गर्मियों के मौसम में सभी लोगों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए कस्बे में जगह-जगह ठंडे पानी के आरो वाटर प्लांट लगवा दिए, जिससे लोगों को गर्मियों में पीने के पानी की भरपूर सुविधा मिल सके। पर नगर पंचायत द्वारा बांण रोड पर प्राथमिक स्कूल के पास लगाया गया यह आरो वाटर प्लांट लगते ही कुछ समय बाद खराब हो गया है जिसके कारण लोगों को ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार नगर पंचायत के जिम्मेदारों से शिकायत कर दी गई है लेकिन किसी के द्वारा भी इस आरओ वाटर प्लांट को सही कराने का प्रयास नहीं किया गया है ।