Visitors have accessed this post 382 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर क्षेत्र में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अचानक नगर में बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की कवायद को देखकर लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित हो गए।
शनिवार को दोपहर बाद अचानक कोतवाली तथा आसपास की पुलिस चौकियों का पुलिस फोर्स कोतवाली पर एकत्रित हुआ और प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर में माक ड्रिल अभ्यास की शुरुआत की गई। आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के मद्देनजर दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए नगर में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा दंगाइयों व बलवाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को बताया कि आधी अधूरी तैयारी के साथ कोई न जाएं, अपने पास सुरक्षा के उपकरण रखें ।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।