Visitors have accessed this post 484 times.

एटा : ब्यस्तम बाजार पुलिस प्रशासन ने किया पैदल गस्त गश्त के दौरान सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया व्यस्ततम बाजार घंटाघर, हाथी गेट,जीटी रोड पर हटवाया अतिक्रमण गश्त के दौरान एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह,सीओ सिटी कालू सिंह ईओ दीप कुमार सहित पुलिस बल रहा मौजूद एटा शहर के व्यस्ततम बाजार का मामला

 INPUT-PANKAJ GUPTA