Visitors have accessed this post 442 times.

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन उप्र की कार्यकारिणी की एक बैठक नीमा के मुख्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप सिंह एवं संचालन महासचिव डॉ उमाशंकर पांडे ने किया। बैठक में संगठन को बहाल करते हुए अध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप सिंह एवं महासचिव डॉ उमाशंकर पांडे ने भारतीय चिकित्सा परिषद बोर्ड उप्र के सदस्य डॉ जाहिद हुसैन को नीमा हाथरस का सचिव नियुक्त किया है।
डा मौहम्मद जाहिद हुसैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन ने जो दायित्व मुझे दिया है।उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सभी आईएसएम चिकित्सकों के हक की लड़ाई लड़ूंगा। सभी आई एम एस चिकित्सक चिकित्सा कार्य आयुर्वेद ,यूनानी तथा उ प्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन उप्र आयुष अनुभाग-1 के शासनादेश संख्या-4636/71- आयुष – 1-2020 डब्लू 283/2020 लखनऊ दिनांक-10 अक्टूबर 2014 में निर्गत आदेशानुसार करें। यदि किसी चिकित्सक को कोई समस्या आए तो किसी भी समय मुझसे सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं। डॉ जाहिद हुसैन को नीमा हाथरस का सचिव बनाए जाने पर आईएसएम चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त किया।
हर्ष व्यक्त करने वालों में डा नूर मौहम्मद, डा वीरेंद्र कुमार, डा विनय दीक्षित, डा लोकेश शर्मा, डा अतीक सलमानी , डा जाहिद अली, डा शकील खान, डा लोकेन्द्र चौधरी, डा पुनीत अग्निहोत्री, डा नसीम अहमद, डा अरविंद सारस्वत, डा ललित प्रताप, डा राकेश कुमार, डा अजीम खान, डा शिवकुमार, डा मुशर्रफ अली, डा संजीव वर्मा, डा सी पी वर्मा , डा राजेश उपाध्याय, डा धर्मेन्द्र पाठक, डा धर्मेन्द्र उपाध्याय, डा राकिब अब्बासी आदि मौजूद रहे।

vinay