Visitors have accessed this post 429 times.

गुरुवार को जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा सिकंदराराऊ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार की बेहतर कार्य करने के लिए पीठ थपथपाई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मैस, मलखाना, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । उन्होंने थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक किया। प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक को नये टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर को चैक किया गया तथा आगामी त्यौहारों के सम्बंध में सभी धर्मगुरुओं की मीटिंग कर शासन के निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की समय- समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट में दर्ज कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं कांस्टेबल क्लर्क को निर्देशित किया गया। थाने में बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए थाने पर आने वाले आगंतुकों को पानी पिलाने की भी व्यवस्था कराएं। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में और नियमित रूप से बैंक/एटीएम, वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चैकिग करने व एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय रखते हुए स्कूल,कालेज व संस्थानो पर चैकिंग करने एवं थाने आने वाले अंगुन्तकों की शिकायत बडी ही शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की पीठ थपथपाई।

vinay

http://is.gd/ApbsnE