Visitors have accessed this post 498 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से कस्बा पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अष्ट धातु की प्रतिमाओं की लूटपाट करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के ईमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 / 28 नवम्बर2019 की रात्रि को कस्बा पुरदिलनगर स्थित प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाश पुजारी व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ठाकुर जी,राधारानी की अष्ट धातु की प्रतिमा व लड्डू गोपाल जी एवं 20 हजार रुपए की नगदी तथा पुजारन के कान के कुंडल आदि लूटकर ले गए थे। मामले की रिपोर्ट मन्दिर के प्रबंधक कमल माहेश्वरी ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस उक्त मामले आधा दर्जन बदमाशों से प्रतिमा बरामद कर जेल भेज चुकी है। उक्त मामले में प्रमोद जाटव पुत्र कालीचरन निवासी बिसाना थाना चंदपा काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 अप्रैल 2022 को 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था । जिसे बुधवार की सुबह एसओजी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्तरूप से कार्यवाई कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

vinay