Visitors have accessed this post 729 times.
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड सिकंदराराऊ में स्कूल चलो अभियान चला जा रहा है।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा एबीएसए उदित कुमार के नेतृत्व में अमान्य रूप से सिकंदराराऊ क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अमान्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
उप जिलाधिकारी द्वारा एसटीएस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद, मां गायत्री स्कूल निहालपुर अगसौली, किसान पब्लिक स्कूल टीकरी कलां , सरस्वती शिक्षण संस्थान पंचायती स्कूल टीकरी कलां, शकुन मुरारी पब्लिक स्कूल कदमपुर डंडेसरी स्कूलों की मौके पर जांच की गई ,जो कि अमान्य विद्यालय के रूप में संचालित किए जा रहे थे । इनके विरुद्ध कार्रवाई कर अमान्य विद्यालयों को सील कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में अमान्य विद्यालय संचालित पाए जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप