Visitors have accessed this post 548 times.
सिकंदराराऊ
नगर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्ति की बयार बही। मन्दिरों में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान एवं सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। देवालयों में हनुमान जी के भव्य श्रृंगार किए गए। देवालयों में हनुमान जी दर्शन करने को भक्तो की खासी भीड़ उमड़ी । भक्तों द्वारा जगह जगह प्रसादी का भी वितरण किया गया ।
शनिवार को कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। नगर के मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। मन्दिरों में हनुमान जी नयनाभिराम श्रृंगार सजाए गए । हनुमानजी के दर्शन करने को देवालयों में भक्तो का तांता लगा रहा। देवालयों में फूलबंगला भी सजाए गए। देवालयों पर विद्युत सजावट भी की गई। मन्दिरों पर जगमगाती विद्युत झालरें लोगों को लुभा रही थीं। भक्तों द्वारा जगह जगह प्रसादी भी वितरण की गई।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंडी गांधीगंज मन्दिर भोलेबाबा पर सुवह हवन व शाम को सुन्दरकाण्ड व विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर समिति द्वारा किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से प्रबीन वार्ष्णेय डौबी भाई, दुर्वेश पचौरी, शिरोमणि वार्ष्णेय,विमल माहेश्वरी, रमेशचंद्र माहेश्वरी, गिरीशचंद्र पटेल, गजेन्द्र वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, विनोद माहेश्वरी, आदित्य भाई, हर्ष वार्ष्णेय आदि रहे।
इस अवसर पर भक्तों द्वारा पुरानी तहसील रोड पर 11 वें भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। हनुमान जी की भक्ति से पूरा कस्बा सराबोर नजर आया।
इस मौके पर मनोज उपाध्याय, अमित गुप्ता, शुभम वार्ष्णेय, गोपाल कश्यप, शिव कुमार कश्यप, रोहित कुमार नागर, राजीव शर्मा ,कमल वार्ष्णेय, राजू कश्यप, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंडी गांधीगंज मन्दिर भोलेबाबा पर सुवह हवन व शाम को सुन्दरकाण्ड वो विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर समिति द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रबीन वार्ष्णेय डौबी भाई, दुर्वेश पचौरी, शिरोमणि वार्ष्णेय,विमल माहेश्वरी, रमेशचंद्र माहेश्वरी, गिरीशचंद्र पटेल, गजेन्द्र वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, विनोद माहेश्वरी, आदित्य भाई, हर्ष वार्ष्णेय आदि रहे।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप