Visitors have accessed this post 418 times.

 रायबरेली :  रायबरेली पहुंचने पर माला श्रीवास्तव का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मान। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर रजिस्टर पर साइन करके चार्ज संभाला ।अधिकारियों की ली बैठक। पूर्व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के स्थान पर हुई है नियुक्ति। माला श्रीवास्तव मूल रूप से हैदराबाद की निवासी हैं। ये बस्ती में पदग्रहण से पहले बहराइच में डीएम के पद पर कार्यरत थी। माला श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल से अबतक जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। IAS की परीक्षा पास आउट करने से पहले वह प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं। ये कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होल्डर IAS माला श्रीवास्तव को बचपन से ही आईएएस बनने का जुनून था। इनके द्वारा बहराइच में चलाई गई विद्यादान की मुहिम का असर अन्य जिलों के साथ विदेशों में भी हुआ जिसके लिए उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया था।

 input : vikram singh

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE