Visitors have accessed this post 216 times.
सिकंदराराऊ : उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने पंत चौराहा तथा जीटी रोड एवं नगर के बाजार में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है । उन्होंने पंत चौराहे के आसपास के दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी दुकानदार अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ तहसील सभागार में एक बैठक बुलाई। जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए सहयोग देने की अपील की गई। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवागमन को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है। सभी दुकानदार अतिक्रमण को समाप्त करने में सहयोग प्रदान करें । अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव महाजन , उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित, नवेद अहमद खान, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय ,नीरज वैश्य ,मीरा महेश्वरी, कमलेश शर्मा ,वंदना सक्सेना, विकास वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय ,जयपाल सिंह चौहान, राहुल वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, शशिवाला वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद थे।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप