Visitors have accessed this post 523 times.
कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक अभियुक्त को कासगंज रोड नगला अदू मोड़ से गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के मुताबिक 27 जनवरी 2022 को अनुज कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव तुर्तीपुर थाना सिकंदराराऊ ने एक राय होकर लाठी, डंडा ,सरिया व धारदार हथियार से पुरानी रंजिश को लेकर उसको गाली गलौज करने एवं जान से मारने के लिए से फरसा से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर देने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी । जिसमें बीला उर्फ अरविंद, सतेंद्र, अखिलेश, पिंटू , विपिन निवासी गण गांव निहालपुर तथा तीन चार अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था । अभियोग की विवेचना के दौरान अभियुक्त राजू यादव पुत्र मुरली निवासी गांव निहालपुर का नाम प्रकाश में आया है। जिसे गुरुवार को दोपहर 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर नगला अदू मोड़ कासगंज रोड से गिरफ्तार किया गया । उक्त मामले में पुलिस बीला उर्फ अरविंद, अखिलेश और पिंटू को पहले ही जेल भेज चुकी है। अब सतेंद्र तथा विपिन की गिरफ्तारी शेष है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप